ग्राम उमरगांव में ऐतिहासिक फैसला : शराब और जुए पर पूर्ण प्रतिबंध, नशा मुक्ति की दिशा में सामूहिक संकल्प

SHARE:

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महिला–पुरुषों की एकजुट पहल

प्रदीप साहू @ नगरी। नगरी विकासखंड के ग्राम उमरगांव में नशा मुक्ति की दिशा में एक सराहनीय और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गांव में आयोजित महिला एवं पुरुषों की संयुक्त आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब ग्राम उमरगांव में न तो शराब बनाई जाएगी और न ही बेची जाएगी।

इसके साथ ही अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने, विक्रय करने अथवा गांव में शराब सेवन कर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध जुर्माना एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आमसभा में यह भी स्पष्ट निर्णय लिया गया कि गांव में किसी भी प्रकार के तास–जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

ग्रामवासियों ने इस निर्णय को सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन की दिशा में आवश्यक एवं प्रभावी पहल बताया और पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। जिसमे बैठक में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं बुजुर्गों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

सभी ने नशा मुक्त, शांतिपूर्ण और संस्कारित गांव के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया। नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा गांव में सतत निगरानी बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राम स्तरीय समिति का गठन भी किया गया।

गठित समिति में अध्यक्ष – मोहन पुजारी, उपाध्यक्ष – सीताराम ध्रुव एवं हेमवती साहू, सचिव – चंद्रभान यादव, सह–सचिव – गजेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष – अजय सिन्हा तथा मीडिया प्रभारी – अंगेश हिरवानी बनाए गए। समिति के सदस्यों में देवेन्द्र सेन, रोमेश साहू सहित अन्य ग्रामीण भी शामिल हैं।

उपस्थित ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि इस सामूहिक और दृढ़ निर्णय से गांव में शांति, सद्भाव एवं सामाजिक सुधार को नई दिशा मिलेगी। साथ ही आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ, सुरक्षित और नशा मुक्त वातावरण प्राप्त होगा।

Join us on:

Leave a Comment