धमतरी में विकास कार्यों की नई रफ्तार: कलेक्टर ने रेल्वे, न्यू बस स्टैंड और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण

SHARE:

धमतरी…. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आज धमतरी शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर शहर के समग्र विकास की दिशा में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने को वर्किंग सेंटर,बालक चौक, धमतरी रेल्वे स्टेशन, अटल परिसर एवं शहर से सटे अर्जुनी क्षेत्र का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बालक चौक स्थित नगरनिगम के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का अवलोकन किया, जहां वर्तमान में अनसोल्ड प्रॉपर्टी एवं तीसरे फ्लोर में बीपीओ स्थापित किया जा रहा हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल न केवल नगरनिगम की आय में वृद्धि करेगी, बल्कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी एक ही परिसर में उपलब्ध कराएगी। यह कॉम्प्लेक्स भविष्य में स्टार्टअप, आईटी आधारित सेवाओं एवं आधुनिक कार्य-संस्कृति का केंद्र बनेगा।
इसके पश्चात कलेक्टर ने धमतरी रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेशन को सुव्यवस्थित एवं आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में प्रवेश-निकासी मार्ग, यात्री सुविधाओं, माल परिवहन (गुड्स ट्रेन) एवं रैक संचालन की संभावनाओं का परीक्षण किया गया है। रेल्वे स्टेशन को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की योजना से यातायात सुगम होगा और औद्योगिक एवं कृषि उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि रेल पटरी का कार्य फरवरी माह तक पूर्ण होने की संभावना है तथा मार्च अंत तक रेल परिचालन प्रारंभ हो सकता है, जिससे जिले के विकास को नई गति मिलेगी।
कलेक्टर ने शहर के बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए न्यू बस स्टैंड के लिए अर्जुनी में चयनित शासकीय भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित न्यू बस स्टैंड के निर्माण से शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा, यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित एवं आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी तथा धमतरी का संपर्क आसपास के जिलों एवं राज्यों से और सशक्त होगा। यह बस स्टैंड भविष्य में वाणिज्यिक गतिविधियों के विस्तार का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी  पीयूष तिवारी, उपायुक्त नगर निगम  पी.सी. सर्वा, सहायक संचालक कोशल विकास  शैलेंद्र गुप्ता, सहित नगरनिगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तय समय-सीमा में विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि धमतरी शहर को सुव्यवस्थित, रोजगारोन्मुखी एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा सके।

Join us on:

Leave a Comment