धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज जिला मुख्यालय शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय परिसर स्थित को-वर्किंग स्पेस का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने वहाँ कार्यरत युवाओं से आत्मीय संवाद करते हुए उनके कार्य, स्टार्टअप आइडिया, तकनीकी नवाचार एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने को-वर्किंग स्पेस में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं, कार्य वातावरण एवं संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि को-वर्किंग स्पेस युवाओं को नवाचार, उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। ऐसे साझा कार्यस्थल युवा प्रतिभाओं को एक-दूसरे से सीखने, सहयोग बढ़ाने और अपने विचारों को व्यावहारिक रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कलेक्टर ने युवाओं को शासन की विभिन्न स्टार्टअप एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि को-वर्किंग स्पेस को और अधिक उपयोगी एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक सुविधाओं का सतत विकास किया जाए, ताकि जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर कार्य अवसर उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री पीयूष तिवारी, सहायक संचालक कोशल विकास श्री शैलेंद्र गुप्ता, दीपक उपस्थित थे
को-वर्किंग स्पेस की दीवार पर युवाओं को प्रेरित करने वाले शब्द जैसे संचार, सहयोग, चर्चा, टीमवर्क, समर्थन, कौशल विकास, पारस्परिक सहयोग, विचार-मंथन एवं योजना निर्माण को आकर्षक रूप से अंकित किया गया है, जो सकारात्मक कार्य संस्कृति एवं सामूहिक विकास का संदेश देते हैं।



