धमतरी…. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को समय पर किस्त की राशि प्राप्त हो, इसके लिए ई-केवाईसी, भूमि सीडिंग एवं आधार सीडिंग अनिवार्य है। इसी क्रम में 19 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से 21वीं किस्त की राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया गया।
पिछले माह धमतरी जिले में एकलव्य खेल मैदान, धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में जिले के 96,296 कृषकों को 19.2592 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किस्त की राशि भारत सरकार द्वारा तभी जारी की जाती है, जब कृषक का ई-केवाईसी, भूमि सीडिंग एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो। ई-केवाईसी की प्रक्रिया तीन माध्यमों से की जा सकती है—
• आधार ओटीपी आधारित ई-केवाईसी
• बायोमेट्रिक ई-केवाईसी
• मोबाइल फेस ऐप के माध्यम से
यह कार्य नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अथवा स्वयं के एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
आधार सीडिंग के लिए कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। जिन कृषकों का आधार आधारित बैंक खाता नहीं है, वे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (डाकघर) में नया खाता खुलवाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। NPCI द्वारा आधार सीडिंग अपडेट होने के पश्चात् आगामी किस्त की राशि स्वतः प्राप्त होगी।
जिन कृषकों को पूर्व किस्तों की राशि किसी कारणवश प्राप्त नहीं हुई है, वे ई-केवाईसी, भूमि सीडिंग एवं आधार सीडिंग पूर्ण कराने पर लंबित किस्तों की राशि आगामी किस्त में एकमुश्त प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, भारत सरकार द्वारा ऐसे कृषक परिवार जिनमें एक ही राशन कार्ड पर पति-पत्नी दोनों को पूर्व में लाभ मिल रहा था, उन्हें संदेह की श्रेणी (Suspected Case) में रखा गया है। ऐसे मामलों का सत्यापन कृषक मैदानी स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, CSC, अथवा स्वयं www.pmkisan.gov.in पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि ने सभी पात्र कृषकों से अपील की है कि वे आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें।



