
मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) ग्राम गोजी में आयोजित मातर महोत्सव में बतौर अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान शामिल हुई।उन्होंने मुख्य मंच से सभी को सम्बोधित करते हुए मातर महोत्सव की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे देश मे उसकी लॉक संस्कृति व परम्परा के निर्वहन के लिए जाना जाता है।
(Kurud ) आपसी प्रेम-व्यवहार व आस्था भाव यहां के लोगो की पूंजी है।इस दौरान मुख्य मंच में ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री लव चन्द्राकर ,जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक ,सरपंच थानेश्वर तारक सहित ग्राम के वरिष्ठ जन मंचस्थ थे।ग्राम में आयोजित मातर में हर्षोल्लास देखा गया।बड़ी संख्या में लोग इस दौरान शामिल हुए।