Dhamtari पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंगरेल मंडाई में लगाया गया चाक चौबंद सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था

SHARE:

धमतरी। (Dhamtari ) पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कल के गंगरेल मंडाई में स्वयं जाकर निरीक्षण कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया था एवं यातायात प्रभारी श्री .के देव राजू को यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया था जिसके चलते कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई एवं पार्किंग की व्यवस्था भी पर्याप्त रहा।

गंगरेल मंडाई में शामिल होने के लिये प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग बड़ी दूर दूर से आते हैं । इसी भीड़ भाड़ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को यातायात को सुगम बनाने एवं दुर्घटना को रोकने तथा मंडाई देखने बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों एवं सैलानियों को परेशानी ना हो करके यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे।

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू मार्गदर्शन में दो राजपत्रित अधिकारी डीएसपी.श्री भावेश साव एवं डीएसपी.नेहा राव पवार,यातायात प्रभारी श्री के.देव राजू, थाना प्रभारी रूद्री श्री शरद ताम्रकार सहित पर्याप्त पुलिस बलों की ड्यूटी लगाईं गई थी जिसके चलते गंगरेल मंडाई में अधिक भीड़ भाड़ के बाद भी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहा जिससे मंडाई शांति पूर्ण संंपन्न हुआ।

Join us on:

Leave a Comment