कुरुद। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद (Kurud ) राज के तत्वावधान में आगामी 6 नवम्बर रविवार को पुराना कृषि उपज मंडी कुरुद में सुबह 12 बजे से दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ , रंगोली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन में कहार भोई समाज कुरुद अध्यक्ष सोहन कश्यप, सचिव/कोषाध्यक्ष खूबलाल नाग व मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने समाज के पदाधिकारियों , राज-पंचो , मातृशक्तियों , युवा साथियों ,बच्चों सहित समस्त समाजजनों को सादर आमंत्रित किया है। यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।
