Magarlod : डूमरपाली एनिकेट में खून से लथपथ मिला युवक, अस्पताल में भर्ती

मगरलोड। (Magarlod ) विकासखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डूमरपाली एनिकेट में आज एक व्यक्ति खून से लथपथ एनीकट में पड़ा मिला। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके राजिम शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 5:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 h6127 जा रहा था। इस दौरान एनीकट के गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके राजि म शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया है। आगे की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Leave a Comment

Notifications