Kurud : भाजपा संगठन चलाएगी हाट बाज़ार को बचाने एवं नगर के धरोहरों को बचाने के लिए जनजागरण अभियान

कुरुद। कुरुद (Kurud) नगर पंचायत के द्वारा नये बाजार में बने आकर्षक हाट बाज़ार को तोड़ने के लिए शासन के आदेश का हवाला देकर 32 हितग्राहियों के चबूतरे को तोड़ने आज सुबह से दो जेसीबी मशीन नया बाज़ार में लगा हुआ था, 70/ आकर्षक भवन शेड के हिस्से को तोड़ दिया गया ! हितग्राहियों के द्वारा मुझे फ़ोन से सुचना मिलते ही मौक़े में मैंने अपने विपक्ष के साथियों और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ प्रभावित स्थल के मौक़े पर ही धरना दिया तब जाकर प्रशासन ने काम बंद किया ! *

नगर पंचायत कुरुद (Kurud) में कांग्रेस शासित अध्यक्ष दादागिरी के साथ मनमानी पर उतारू हो गया है, प्रशासन में बैठे अधिकारियों को सत्ता का धौंस दिखाकर आकर्षक हाट बाज़ार के दो शेड को लोकनिर्माण विभाग के बिना कंडम घोषित किये तोड़ने का आदेश मिला बताया जा रहा है, हाईकोर्ट में न्यायालयिन मामला में विचाराधीन होने पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष बक़ायदा मौक़े स्थल में आकर सत्ता का धौसं दिखाकर तोड़ने और विपक्ष को कुचलने की धमकी दिया गया, इसके विरोध में कुरूद नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भाजपा संगठन नगर पंचायत विपक्ष के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाकर नगर प्रशासन के खिलाफ पर्चा बाँटेंगी।

चिलचिलाती धुप में कई घंटो तक विपक्ष के पार्षदगणों, विधायक-सांसद प्रतिनिधि, जागरूक नागरिकगण, प्रभावित फुटकर हितग्राहीगण, कुरूद व्यापारी संघ ने समर्थन दिये ! मौक़े स्थल में CMO, इंजीनियर को नियम क़ायदों को ताक में रखकर नगर के धरोहरों को क्षतिग्रस्त करने के लिए धरना स्थल में सभी साथियों ने खुब लताड़ लगाई, नगर में भीड़ बढ़ने पर हाट बाज़ार को बढ़ाने के बजाय हाट बाज़ार को हटाकर काम्पलेक्स बनाने के लिए बक़ायदा टेंडर भी कर दिया गया है ! नगरहित एवं व्यापार हित में विपरीत रवैया कुरूद नगर प्रशासन को देखते हुए व्यापारी संघ ने भी अपने फुटकर व्यापारियों को साथ देने के लिए कुरूद बंद करने घोषणा किये है ! इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव, सांसद प्रतिनिधि मूलचन्द सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु, पार्षद प्रतिनिधि दौलत ध्रुव, पूर्व पार्षद रामेश्वर ध्रुव, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि चुनमुन चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष खिलेन्द्र चन्द्राकर, व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्य शरद पंडा, खुबलाल चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, दीपक चन्द्राकर, मेघा व्यापारी संघ अध्यक्ष संतोष सोनी, सहित फुटकर व्यापारी संघ के प्रभावित हितग्राहीगण सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Notifications