मुकेश कश्यप@धमतरी। (Dhamtari ) ग्राम गोपालपुरी मे शाम स्थानीय निवासी भुवन साहू के घर 8 फीट का अजगर सांप घुस गया था। जिसकी सूचना अतुल्य युवा मित्र मंडल गोपालपुरी के सदस्यों को मिली।उन्होंने तत्काल संकटापन्न वन्य जीव संरक्षण, और जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए अजगर सांप को सफलता पूर्वक बिना किसी चोट या अन्य नुकसान के अजगर सांप को जीवित महेश साहू और लोकेश चंद्राकर के द्वारा सावधानी पूर्वक पकड़ा गया।जिसकी सूचना डॉ. मेघराज साहू और डॉ. धनेन्द्र साहू के द्वारा वन विभाग धमतरी को दिया गया।तदुपरांत वन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने सूचना पाकर ग्राम गोपालपुरी पहुंचे जिसे पकड़े गए अजगर सांप को वन्य विभाग को सौंपा गया। यह ग्राम की जानकारी के अनुसार दस वर्षो में लगातार तीसरा अजगर है जिनको ग्रामवासियों ने वनविभाग को जीवित सौंपा गया है।