
मुकेश कश्यप@कुरुद। जेअचीवर्स पब्लिक स्कूल कुरूद व मगरलोड द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों में जैव विविधता की समझ विकसित करने एक दिवसीय पिकनिक पर नया रायपुर स्थित जंगल सफारी जू और साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा के महासंगम स्थल पुरखौती मुक्तांगन ले जाया गया।
जिसमें लगभग 50 बच्चे 10 शिक्षक तथा लगभग10 पालकगन भी शामिल रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक द्वय मनोज चंद्राकर, दिव्या चंद्राकर शिक्षकगण एम आर साहू, आशा मिश्रा ,सावित्री सोनी, कल्याणी साहू, विद्यारानी गुप्ता ,त्रिवेणी साहू , यामिनी साहू, थानेश्वरी साहू का विशेष सहयोग रहा।इसी तरह टिकेश साहू, मनोज साहू, टीकम खूंटे, राजकुमार ध्रुव, दिलीप ध्रुव, भुनेश्वरी सेन, राकेश यादव , लक्ष्मी ध्रुव आदि भी शामिल रहे।