Magarlod : छत्तीसगढ़ को समृद्धि के शिखर पर पहुंचा रहे हैं भूपेश बघेल – डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत करेली छोटी में 5 गांव डाभा, मोहदी, करेली छोटी, छिपली एवं बेलोरा की जनता ओं की समस्याओं व मांगों को लेकर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रही।

उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार की चल रही लोक कल्याणकारी कार्यों का विस्तृत रूप से बताते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को समृद्धि की शिखर पर पहुंचा रहे हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों को आरक्षण जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32% पिछड़ा वर्ग को 27% अनुसूचित जाति को 13% एवं अन्य वर्गों को 4% आरक्षण देकर सभी वर्गों का मान सम्मान किया गया है उन्होंने राज्यपाल को आड़े हाथों लिए कहा कि राज्यपाल इसमें भी राजनीति कर रही है जो छत्तीसगढ़ की जनता का अधिकार है जिससे उन्हें तत्काल कार्य करना चाहिए छत्तीसगढ़ को विकास की रूपरेखा को गंभीरता से लेना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की मान सम्मान के लिए राज्यपाल को सहर्ष जनता के हित में काम करना चाहिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता की हर समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करें उपस्थित कुरूद एसडीएम को उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आप क्षेत्र की जनता ओं के साथ सौतेला व्यवहार ना करें हर समस्याओं का निराकरण तत्काल होनी चाहिए डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने पशुधन पर किसानों को विशेष विशेष ध्यान देने की बात कही।

जन समस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग को 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को 3 पंचायत विभाग को 27 रोजगार नियोजन विभाग को एक समाज कल्याण विभाग को 6 विद्युत विभाग को 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सभी का निराकरण किया गया एवं राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका तत्काल किसानों को प्रदान किया गया कृषि विभाग द्वारा सरसों का बोरी किसानों को प्रदान की गई विद्युत, शिक्षा, उद्यानिकी, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे इस शिविर में मोहदी सरपंच श्रीमती अरुणा ध्रुव गांव में शासकीय कार्य हेतु आरक्षित अटल चौक से नहर पुलिया तक सड़क के दोनों किनारे स्कूल गेट के सामने कुछ ग्रामीणों द्वारा बिना पंचायत को सूचना दिए बेतरतीब तरीके से अवैध अतिक्रमण का कार्य जोरों से चल रहा है कई बार इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलेक्टर धमतरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी तहसीलदार मगरलोड को लगातार आवेदन देने के बाद भी अतिक्रमण को हटाने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं जिससे गांव में आक्रोश पनप रहा है और शासकीय कार्य भी बाधित हो रहे हैं ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस भी अतिक्रमण धारी नहीं ले रहे हैं जिससे शासकीय जमीन का बंदरबांट हो रहा है।

इस पर अनुभाग अधिकारी राजस्व कुरूद ने कहा मैं बल प्रदान करने के लिए एसडीओपी कुरुद को बोल दिया हूं कहां कर अपने दायित्वों से अतिक्रमण हटाने की बात नहीं कही जिससे मोहदी के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर आवाज उठाई इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीहू राम साहू विधायक प्रतिनिधि रवि कुमार निरवाण मगरलोड सोसायटी अध्यक्ष विशहत साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, एल्डरमैन कांति साहू लीला राम साहू महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलेश्वरी किरण साहू,करेली छोटी सरपंच आरती खोज नागरची मोहदी सरपंच अरुणा ध्रुव छिपली सरपंच प्रतिनिधि श्याम लाल निषाद बेलोरा सरपंच,जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य पंचायत प्रतिनिधि विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनीष ध्रुव जनपद पंचायत मगरलोड मुख्य कार्यपालन अधिकारी चैतन्य ध्रुव, पंचायत निरीक्षक दीपक भीमगज, डिप्टी रेंजर ओंकार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications