Bagbahra : राज गौरा महोत्सव में सम्मिलित हुए संसदीय सचिव

बागबाहरा @ मनीष सरवैया ।फसल कटाई के साथ ही साथ आदिवासी अंचलों में उत्सव त्यौहारों व मेला मडाई की धूम मच गई है।
इसी क्रम में आदिवासी समाज का प्रमुख उत्सव राज गौरी गौरा महोत्सव खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम डोकर पाली में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता बागबाहरा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष रवि निषाद सरपंच प्रतिनिधि हीरा सिंह दीवान जनपद सदस्य हेम सिंह नायक विराजमान रहे। महोत्सव की शुरुआत इसर राज गौरी गौरा की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई।

छतीसगढ़ की प्राचीन परंपरा के अनुसार संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने राज गौरा की पूजा-अर्चना संपन्न की तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव श्री यादव ने राज गौरा महोत्सव की बधाई देते हुए अपना उद्बोधन प्रारंभ किया। श्री यादव ने अपने दिए गए उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ कि अपनी संस्कृति है अपने तीज त्यौहार हैं जिस में फसल कटाई के साथ ही साथ विशेष तौर पर राज गौरा महोत्सव का आयोजन आदिवासी समाज के द्वारा आदि काल से किया जाता रहा है।

उन्होंने इस महोत्सव को आयोजित कर छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए ग्रामीण जनों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री यादव ने बताया कि राज गौरी गौरा महोत्सव केवल मनोरंजन के लिए नहीं अपितु छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा का संयोजन और निर्वहन है जिसके चलते एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पर व संस्कृति और पूजन विधि का हस्तांतरण है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस राज गौरा महोत्सव में प्रमुख रूप से टेनु राम साहू तुला राम साहू राजू चंद्राकर करतार नायक चुन्नू राम दीवान थानु राम निषाद शालिग्राम चक्रधारी राजेश सोनी सेतराम बघेल , हेमराज दीवान राजा कोसरिया गेंद राम दीवान सोहन दीवान भोम सिंह निषाद कमलेश दीवान प्रहलाद दीवान निलेश दीवान देवेंद्र दीवान प्यारेलाल दीवान तोशक लाल कुमार दरक पटेल के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन माताएं बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन भरत दीवान ने किया।

Leave a Comment

Notifications