बागबाहरा @ मनीष सरवैया। बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध ग्राम गांजर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गांजर के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित यह साइकिल वितरण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई तत्पश्चात बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस दौरान मंच कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती सुमित्रा चंद्राकर श्रीमती निर्मला चंद्राकर श्रीमती आरती तिवारी विधायक प्रतिनिधि जगन बरिहा, श्रीमती पांचों बाई अगजले, केजू चक्रधारी हुलास चंद्राकर जनपद सदस्य जगमोहन चंद्राकर कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल हेम सिंह नायक दाऊ टीकाराम मुंगासेर सोसायटी अध्यक्ष राजू चंद्राकर लीलाधर चंद्राकर करतार सिंह नायक तूफान सिंह दीवान खिलावन साहू रूपेश साहू कमल नारायण चंद्राकर तुलसी राम साहू भरत साहू रूपराम धीवर उमेंदी चंद्राकर के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गण विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।