Dhamtari : चौकी बिरेझर पुलिस ने छात्र छात्राओं को दी नशे के दुष्प्रभाव एवं सायबर अपराध की जानकारी

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिरेझर के नेतृत्व में ग्राम औरी के शास.उच्च.माध्य. विद्यालय में नशामुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ के छात्र छात्राओं को नशा के प्रति जागरूक किया गया।

“नशामुक्त अभियान” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य आज के युवा पीढ़ी को नशे दुष्प्रभाव तथा उससे नशे से बढ़ते अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम “नशामुक्त अभियान” के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत गुढ़ाखु,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।

क्योंकि नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
स्कूली बच्चों को नशे से दूर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व और अन्य लोगों को भी जागरूक करने की सलाह दिया गया।

नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है,नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है,आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है,आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं,जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं । जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है । इस अभियान का यही मकसद है धमतरी के लोगों को नशा मुक्त करने के लिये जागरूक करना है।

विद्यालय के छात्र छात्राओं को सायबर क्राईम,एवं सायबर अपराध से बचने की जानकारी एवं गुड टच बैड टच के संंबंध में जानकारी देते हुए बच्चों के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून पॉक्सो एक्ट के संंबंध में भी जानकारी दिया गया।
साथ ही यातायात नियमों के संंबंध में भी जानकारी दी गई।

उक्त नशामुक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिसिंपल,विद्यालयींन स्टॉफ, चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.गोवर्धन सिंह ठाकुर, सउनि.जगदीश सोनवानी,प्रआर. प्रमोद पान्डेय,शेष नारायण पान्डेय सहित छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications