मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित हुए फरसियां के किसान माधुरी लाल कश्यप

धमतरी। धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड स्थित फरसियां के किसान श्री माधुरी लाल कश्यप को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों राजधानी रायपुर में रविवार को सम्मानित किया गया। दरअसल जीआई टैग्ड सुगंधित नगरी दुबराज की खेती करने वाले किसान श्री कश्यप राज्य के उन 11 हितग्राहियों में सम्मिलित हैं, जिन्हें विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्पीक आउट रिइमेजिंग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है।

रायपुर के निजी होटल में आयोजित उक्त कार्यक्रम में श्री कश्यप को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो मिला है। इसे पाकर वे फूले नहीं समा रहे कि प्रदेश के मुखिया उन्हें सम्मानित किए हैं। जिले की प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने भी श्री कश्यप को कृषि के क्षेत्र में इसी तरह काम करते हुए सतत् आगे बढ़ते रहने और अन्य के लिए भी प्रेरणा बनने अनेक शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Notifications