धमतरी …. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) कलेक्टर अबिनाश मिश्रा कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी*
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा देहारी , पवन प्रेमी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे । अपर कलेक्टर पवन प्रेमी ने सड़क दुर्घटना संबंधी व्यंग-कविता सुनाई । विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपनी-अपनी रोचक देश भक्ति की प्रस्तुतियां दी.
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।कलेक्टर ने नए साल की शुरुआत में अच्छे नए संकल्प लेकर आगे बढ़ने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कहा।
उन्होंने कहा कि संविधान पर देश के सभी लोगों का पूरा विश्वास होता है और इसी संविधान के तहत ही हमें एक शासकीय सेवक के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है। इसके लिए हमें जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुवे आमजन के हित में कार्य करना चाहिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीमभावना के साथ एक दूसरे का सतत सहयोग करते हुए जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। जिससे जिले का नाम राज्य के साथ साथ पूरे देश में गौरवान्वित हो सके। कार्यक्रम में जिला कार्यालय के विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत भाषण, गीत एवं कविता तथा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।




