गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

SHARE:

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक अजय चंद्राकर ने किया सम्मानित

धमतरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

पी.एम. श्री बठेना विद्यालय के विद्यार्थियों ने “जय भारतीया, वंदे भारतीया” गीत की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। एकलव्य आदर्श विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों द्वारा “गूँज के बानी, रेला कइथे हिंदुस्तान, सेवा जांहार” गीतों के माध्यम से देश के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित किया गया। अजिम प्रेमजी विद्यालय शंकरदाह में “दादर का मइया” गीत की प्रस्तुति दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। माडल इंग्लिश स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों ने “ये फूल कास के थारी हे, ये लक्ष्मी अन्न कुँवारी हे” गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

वहीं देहली पब्लिक स्कूल सांकरा के विद्यार्थियों ने “छल्ला में लड़ जावा” गीत पर प्रस्तुति दी, जबकि सरस्वती इंग्लिश स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों ने “छत्तीसगढ़ के सुरतियां” गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को मंच पर जीवंत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी ने प्रथम स्थान, एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह ने द्वितीय स्थान एवं पी.एम. श्री बठेना विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  अजय चंद्राकर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Join us on:

Leave a Comment