मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। जिला धमतरी कुरूद विधानसभा के ग्राम चंदना सहकारिता संस्था में भंडारण सह ऑफिस निर्माण 26 लाख की स्वीकृति राशि भूमिपूजन कार्यक्रम 19 जनवरी 2023 को धान खरीदी केंद्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प.सदस्य कुसुमलता साहू ,अध्यक्षता हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी, विशिष्ट अतिथि तोषण साहू सोसायटी अध्यक्ष चंदना,गिरीश साहू जनपद सभापति मगरलोड के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू ने इस स्वीकृति पर हर्ष जताते हुए कही कि यहा नवीन सोसायटी बनने के कुछ ही वर्षों में इनके खुद का भवन होगा भंडारण गोदाम निर्माण की स्वीकृति पर स्थानीय किसान भाईयो को बधाई प्रेषित किए हेमंत साहू ने कहा नवीन सोसायटी निर्माण के कुछ ही वर्षों में पूरे प्रदेश के संस्थाओं में भवन निर्माण की स्वीकृति मान. भूपेश बघेल जी व सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम के दूरगामी सोच का परिणाम है आज 26 लाख रुपए की राशि स्वीकृत का भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं इस अवसर पर चंदना सोसायटी को मॉडल सोसायटी के रूप में विकसित करने का आह्वान करता हूं आज के युग में जहां हाईटेक इंटरनेट सुविधा, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण,किसान भाईयो के लिए बैठक व्यवस्था ,स्वच्छ जल,बिजली उन्नत कृषि हेतु प्रशिक्षण केंद्र,जलपान गृह से सुसज्जित हो व पिछले चार वर्षो में कांग्रेस नीत भूपेश बघेल की सरकार ने 2640 रुपए में धान खरीदी कर किसान भाईयो की मजबूत आर्थिक समृद्धि का काम किया है साथ ही हमारी सरकार ने धान खरीदी केंद्र में टोकन एप से लेकर बारदाना की उपलब्धता ,ट्रांसपोर्टिंग में बेहतर व्यवस्था दिया है।कार्यक्रम का आभार तोषण साहू ने किया, इस अवसर पर प्रबंधक गण कार्तिक साहू,धनी राम व डेहर साहू,बंशी राम सरपंच चंदना, किसान साथी गण,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Dhamtari : स्टेशन पारा में जुआ खेल रहे 6 जुआरी पकड़ाए
Hamar Dhamtari
कडे़ना एनीकट निर्माण के लिए 4.47 करोड़ स्वीकृत
Hamar Dhamtari