बाड़ी से निकला शिवलिंग आकार की मूली,दर्शन करने लोगों की भीड़ लगी

[the_ad id="7752"]

प्रदीप साहू ® नगरी | ग्राम सांकरा निवासी पवन कुमार साहू के बाड़ी से सब्जी एवं बड़ी बनाने के लिए मूली को जमीन से बाहर निकाल रहे थे तभी एक ऐसी मूली भी जमीन से बाहर निकाली गई जिसकी आकृति शिव लिंग के समान थी जिसे देख कर लोग आश्चर्यचकित हो गये | इस शिव लिंग के आकार की मूली को पवन साहू अपने घर से लेकर सांकरा के बस स्टैंड मे लाये और लोगों को दिखाएं जिसे देखकर लोग बहुत खुश हुए और शिव लिंग के साथ सेल्फी लेने एवं ग्रुप मे फोटो खींचाने लगे इस तरह से लोगो की भीड़ बढ़ती गई जिसे देख कर बुजुर्ग लोगो ने शिव लिंग को बर्तन के पात्र मे रखा और बसस्टैंड मे टेबल लगा कर स्थपित किया और शिवलिंग के पास समयाना लगा कर चारों ओर को आकर्षक रूप से सजाया गया | ज्ञात हो कि इसकी सूचना पूरे गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से दी गई जिसे सुनकर लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने उपस्थित हुए एवं अपनी श्रद्धा अनुसार नारियल अगरबत्ती एवं पैसा भेठकर दर्शन का लाभ लिए | एवं शाम को शिव शंकर की महा आरती की गई | सभी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया | इस अवसर पर लूनकरण साहू,पीलसाय साहू,सुरेश साहू, बल्लू ठाकुर,पवन साहू,जनक राम साहू,मिथलेश साहू हेमंत साहू,बसदेव साहू, तरल देवांगन मनाराम साहू, भगीरथी साहू हजारी सेन के साथ बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे |

Leave a Comment

[the_ad id="8170"]
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications