कर्णेश्वर मेला मांघ पूर्णिमा पहला दिन, पुन्नी स्नान करने देवी,देवताओं सहित उमड़ा जनसैलाब

प्रदीप साहू ® नगरी | बीते कई वर्षो से परंपरागत तरीके से होते आ रहे ऐतिहासिक कर्णेस्वर मेला – मड़ई महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मेला के प्रथम दिवस आज माघ पूर्णिमा के दिन अंचल सहित उड़ीसा,बस्तर से पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं ने महानदी व बालका नदी के संगम स्थल पर पुन्नी स्न्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं नदी से जल लेकर भगवान कर्णेश्वर महादेव का दर्शन कर जलाभिषेक किये।साथ ही कर्णेश्वर धाम में स्थित सभी मंदिर में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। वहीं नदी में स्नान के लिये पहुँचे देवी देवताओं के दर्शन पाने लोगों की भीड़ लगी रही।

बता दे की शनिवार की मध्य रात्रि से नदी में स्नान व मंदिरों में दर्शन करने लोगों की भीड़ लगी रही। इधर कर्णेश्वर महादेव के दर्शन के लिये सुबह से अब तक मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगी है। साथ ही क्षेत्र सहित दूर – दराज से पहुँचे हजारों श्रद्धालु ,साधु – संतों, देवी देवता अपने देव विग्रह सहित महानदी व बालका नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर कर्णेस्वर महादेव ,राम जानकी सहित सभी मंदिरों में पहुँचकर दर्शन किये। परम्परा अनुसार मन्दिर में पहुँचे देवी देवताओं को ट्रस्ट द्वारा मड़ई के लिये सुपारी चावल भेट कर आमन्त्रण दिया गया। कर्णेश्वर महादेव मन्दिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन पुरी तैयारी के साथ मेला की व्यवस्था जुटे रहे। वहीं मेला में सुरक्षा व्यवस्था ,पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस बल और महिला आरक्षक भी तैनात रहे। बता दे की शनिवार की शाम को संगम स्न्नान घाट में ट्रस्ट ने प्रथम दीप दान किया व कर्णेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर पांच दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। वहीं छिपलीपारा टिकरी वाली के पुजारी राम प्रसाद नेताम ने माँ खम्बेश्वरी में ध्वजा चढ़ाया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया। वहीं सतनामी समाज द्वारा जैतखाम में पालो चढ़ाकर बाबा जी को याद किया,कुम्हार समाज ने विष्णु भगवान,निषाद समाज ने राम सीता निषादराज व पटेल समाज ने माता शाकम्भरी की पूजा अर्चना किया।जैन समाज द्वारा पुन्नी स्नान करने पहुँचे श्रद्धालुओं के लिये नास्ता की व्यवस्था की। वहीं रामाराव बघेल द्वारा संगम तट के पास भंडारा,प्रसादी वितरण किया गया। वहीं रात्रि में लोगों के मनोरंजन के लिये छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोकसुर बिलासपुर का आयोजन किया गया है।

 

बता दे की सोमवार को देव मड़ई का आयोजन होगा जिसमें सिहावा अंचल सहित उड़ीसा व बस्तर के देवी देवताओं,आंगा आदि अपने पूरे स्वरूप में अपनी उपस्थिति प्रदान कर परम्परा अनुसार मेले की परिक्रमा करेंगे।वहीं इस वर्ष मंदिरों के साथ परिसर की सजावट,लाइट डेकोरेशन,और दीवारों पर तीरथगढ़ वाटरफाल वाटर फाल की पेंटिंग,सेल्फी जोन सहित अन्य सजावट भी लोगों को खूब भा रही है। जिसे देख लोग तस्वीर लेने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे है। साथ ही मेले में मीना बाजार भी लगाया गया है जहाँ आकाश झूला,ब्रेक डांस,ड्रैगन सहित विभिन्न प्रकार के झूला लोगों के मनोरंजन के लिये सजाया गया है। जिसके लिये ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता,संरक्षक कैलाश पवार,उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, सचिव ललित शर्मा, सह सचिव राम भरोसा साहू, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर,गगन नाहटा,नागेंद्र शुक्ला, शिव कुमार परिहार, योगेश साहू सचिन भंशाली,,भरत निर्मलकर ,कैलाश प्रजापति,,कलम सिंह पवार,उत्तम साहू,कोमल श्रीमाली, रवि ठाकुर, रामलाल नेताम मोहनपुजारी,प्रकाश बेश ,महेन्द्र कौशल, ललित निर्मलकर,रामभरोसा साहू ,छबि ठाकुर ,आनंद अवस्थी पवन भट्ट,रवि भट्ट, हनी कश्यप,सुनील निर्मलकर, ,अश्वनी निषाद,अनुरुद्ध साहू प्रदीप जैन,नन्द यादव,रामगोपाल साहू ,डोमार मिश्रा,हेमन्त पूरी गोस्वामी, खम्मन आडिल, देवेंद्र साहू,देवेंद्र मिश्रा, प्रीतम गिरी,हरिशंकर भट्ट,भानु साहू,समस्त पदाधिकारी और प्रशासन आदि जुटे हुए है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार करने कोरबा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा – देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों को एक-एक प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान मिला