कुरुद @ मुकेश कश्यप। नगर पंचायत एल्डरमैन मनोज अग्रवाल ने अपने परिवार जनों के साथ ब्राह्मण समाज कुरुद के तत्वाधान में निकली परशुराम जयंती शोभायात्रा स्वागत किया। उन्होंने परिवार जनों के साथ भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों , पदाधिकारियों सहित समाजजनों से सौजन्य भेंट कर स्वागत उनका किया,साथ ही भगवान परशुरामजी जी से जनकल्याण की कामना की अर्जी लगाई।
