अवैध शराब बिक्री एवं शराब पिलाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने वाले 5 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही

धमतरी। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग जगहों पर मुखबिर सूचना के माध्यम से 06 अलग-अलग मामले में 05 व्यक्ति एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अवैध शराब बिक्री करते एवं शराब पिलाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

शराब पिलाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने वाले-:
01- :अपराध क्रमांक 258/23 धारा 36(सी)आबकारी एक्ट
घटनास्थल ग्राम बारना
नाम आरोपी-:रमेश सतनामी पिता पुनीत राम ग्राम बारना
विवरण दिनांक घटना समय को आरोपी द्वारा घटनास्थल पर अवैध रूप से शराब पिलाने का समान उपलब्ध कराते रंगे हाथों पकड़ा गया क्या

02-:अपराध क्रमांक 259/23 धारा 36(सी)आबकारी एक्ट
घटनास्थल ग्राम बारना
नाम आरोपी-: गज्जू सेन पिता घासीराम सिंह उम्र 51 वर्ष ग्राम बारना

03-:अपराध क्रमांक 260/23 धारा 36(सी)आबकारी एक्ट
घटनास्थल_ ग्राम बारना
नाम आरोपी-:रोशन पटेल पिता स्वर्गीय उत्तम पटेल उम्र 34 वर्ष ग्राम बारना।
के विरुद्ध शराब पिलाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराते पाये जाने से तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध 36 (सी)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

अवैध शराब बिक्री करने वाले-:
01-: अपराध क्रमांक 261/23 धारा 34(2)आबकारी एक्ट
घटनास्थल- ग्राम बारना
नाम आरोपी-: श्याम लाल पटेल पिता स्वर्गीय टीकाराम उम्र 36 वर्ष ग्राम बारना
जब्ती 58 नग देसी मदिरा मसाला जुमला रकम 6380/- रुपए
विवरण दिनांक घटना समय को आरोपी द्वारा अपने घर के बड़ी टंकी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा था रंगे हाथों पकड़े जाने की रिपोर्ट पर

02-:अपराध क्रमांक 262/23 धारा 34(1)(ख)आबकारी एक्ट
घटनास्थल_परखंदा
नाम आरोपी-: मुरारी वैष्णव पिता स्वर्गीय द्वारका दास वैष्णव ग्राम परखंदा से जब्ती 20 पौवा देसी मसाला शराब कीमती 2200/- रुपया
बिक्री रकम 140/- रुपए
जुमला रकम=2340/- रुपये जप्त किया गया।
विवरण दिनांक घटना समय को आरोपी द्वारा घटनास्थल पर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथों पकड़े जाने की रिपोर्ट पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151/107 116(3)सी.आर.पी.सी०
05 प्रकरण 05 व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।
अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक से कुल-: 118 पौवा देशी मदिरा,मशाला शराब कीमती लगभग 12980/- बिक्री रकम 140/-रूपये टोटल 13120/-रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

03-: एक अपचारी बालक (विधि से संघर्षरत बालक) के पास 40 पौआ देशी प्लेन व मसाला शराब कीमती 4400/-रुपये मिलने पर 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया विधि से संघर्षरत बालक को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपा केवट,उनि०महेश साहू,सउनि० राजकुमार साहू, संतोषी नेताम, प्रधान आरक्षक विजय बैरागी,लोकेश नेताम,आरक्षक डुगेश साहू,मनोज साहू,मिथलेश तिवारी,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications