कुरूद। मणिपुर हिंसा को जातीय दंगा के नाम देने वाली भाजपा आज चुप है और इतना सब कुछ देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल तक नहीं पसीजा है. एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए देश की बेटियों को निर्वस्त्र घुमाते, शरीर को नोचते और उनकी इज्जत लूटते कैसे आराम से देख रहे हैं. मासूम लड़कियों को गुंडों के हवाले वहां की पुलिस ही करती है. ऐसे में स्पष्ट है कि मणिपुर हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है.
उपरोक्त बातें कांग्रेस कमेटी जिला धमतरी के उपाध्यक्ष और भखारा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भरत नाहर ने कही. उन्होंने कहा है कि मणिपुर 80 दिनों से सांप्रदायिक दंगों से जल रहा है और प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने का समय ही नहीं है जबकि अमेरिका घूम कर आते और अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार करने जाते हैं.देश में चुनावी तैयारी में लग जाते हैं लेकिन मणिपुर हिंसा पर 1 शब्द तक नहीं बोलते. भरत नाहर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी अपने मुख्यमंत्री से इस्तीफा तक नहीं ले पा रहै .l कुकी जनजाति की हत्या करने वाले भाजपा आर एस एस और उसके संगठन के लोग जिम्मेदार हैं. मणिपुर सरकार को भंग कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। मणिपुर सरकार के बारे में संसद में स्पष्ट बयान देना चाहिए।