आंदोलनकारियों पर भूपेश सरकार की ज्यादती -शंकर रात्रे

SHARE:

कुरूद। एससी-एसटी के युवकों को भूपेश सरकार बेवजह जेल में डाल कर रखे हैं। यह जब अपनी मांग को लेकर कार्यवाही के इंतजार में वर्षों तक सहनशीलता दिखाई, जब कार्यवाही ना होते देख सब्र का बांध टूट गया। तब युवकों ने पूर्ण नग्न अवस्था में आंदोलन करने की चेतावनी दी और विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन किया. भूपेश सरकार ने इन आंदोलनकारियों को जेल में डाल कर इनके साथ ज्यादती की है.

उपरोक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता शंकर रात्रे ने प्रेस विज्ञप्ति में कही है. उन्होंने कहा है कि एससी एसटी के 267 पदों पर बाहरी सामान्य लोग वर्षों से कब्जा करके अवैधानिक रूप से बैठे हैं.जिसका कार्यवाही करने का भी आदेश जारी हो चुका था.इसके बावजूद भी प्रदेश की भूपेश सरकार अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है,इसके विरोध में युवकों ने नग्न प्रदर्शन किया था. शंकर रात्रे ने कहा है कि जिन्हें बेवजह ही सरकार ने जेल में डाल दिया है. सरकार को इस ज्यादती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सामाजिक कार्यकर्ता शंकर रात्रे ने युवकों की निःशर्त रिहाई की मांग की है.

Join us on:

Leave a Comment