बाबा श्री महाकाल के जलाभिषेक एवं महाआरती में उमड़ी आस्था

धमतरी @ मुकेश कश्यप। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज युवा संगठन एवं महिला मण्डल के तत्वाधान में बाबा श्री महाकाल का जलाभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सावन के पुरसोत्तम मास मे बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना के साथ ही छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज का एकीकरण की अर्जी भोलेबाबा के सम्मुख लगाई गई।इस कार्यक्रम मे समाज अध्यक्ष नितिन बनवासी ,सचिव चंद्रहास यमराज,आनंद गौतम, प्रकाश नागवंशी, शरद कश्यप, नीरज कोसरिया सहित समाजजन व महिला मण्डल शामिल हुए।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications