धमतरी। जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी के मतदान केन्द्रों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत 2 अगस्त को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में 01 अगस्त को दोपहर तीन बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
