कुरुद में आयोजित स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण के अंतिम दिन महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन

कुरूद @ मुकेश कश्यप। विद्यार्थियों की समाज में सकारात्मक भूमिका और रचनात्मक कार्यो के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के तत्वाधान में मंगल भवन में पांच दिवसीय आवासीय तृतीय सोपान/निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर के चतुर्थ दिवस के द्वितीय सत्र में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर विंग के प्रतिभागियो को ध्वज शिष्टाचार, गाइड विंग की कलर पार्टी का प्रिशिक्षणार्थियों द्वारा प्रायोगिक प्रदर्शन कर स्काउटिंग की तकनीकी जानकारी और कौशल की व्यावहारिक जानकारी भी दी गई।
शिविर के संचालक मण्डल शिविर संचालक जीवनलाल साहू, मिथलेश सिन्हा, खिलेश्वर प्रसाद साहू, दानेश्वर साहू, हेमंत साहू, श्वेता गजेन्द्र, हिना भेसले ने प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस हाईक कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा खोज के चिन्ह की सहायता से हाईक स्थल मां काली मंदिर स्थित परिसर में किम गेम एवं विभिन्न स्काउटिंग एक्टिविटीज के द्वारा प्रतिभागियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशकर सेवा कार्य एवं रचनात्मक कार्यो द्वारा समाज निर्माण में महती भूमिका निभाते हुए समाजसेवा करने की प्रेरणा दी । सभी प्रतिभागियों ने हाईक प्रतिवेदन तैयार कर एसटीए द्वारा जांच परीक्षा दी।
इस दरम्यान अतिथियों स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू, नायाब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू, सीएमओ दीपक खांडेकर, शिक्षाविद् मुकेश कश्यप ने भी प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करते हूए सभी प्रतिभागियों से रूबरू होकर हौसलाअफजाई की।अपने उदबोधन में नायब तहसीलदार सीके साहू ने अपने विद्यार्थी जीवन में एनएसएस से जुडी यादों को साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों को कैरियर निर्माण हेतु समय प्रबंधन, अनुशासन की विद्यार्थी जीवन में महती भूमिका बताते हुए सफलता का मूलमंत्र दिया। अपने उदबोधन में सीएमओ दीपक खाडे ने भी स्काउटिंग के शिविर के पांच दिनों को अविस्मरणीय बताते हुए शिविर कैंप मे बिताये क्षणों को सुनहरा पल बताया।वहीं शिक्षक मुकेश कश्यप ने बच्चों को अपने जीवन मे अपने अच्छे कार्यो से एक अच्छी पहचान बनाने का मंत्र दिया। श्री मुकेश कश्यप ने कहा कि आप अपनी मेहनत को ही अपनी योग्यता बना लो जिसे लोग आपकी वास्तविक छमता के रूप में पहचान माने।आज की दुनिया मे सच्चा इंसान वही है जिसने अपनी मेहनत से सभी के बीच अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।आप सभी स्काउट गाइड के माध्यम से एक अच्छे शिविरार्थि के धर्म का पालन कर इस विधा में अपनी पहचान बना ले ताकि भविष्य में आपके शिक्षक , माता-पिता आपको देखते ही गर्व महसूस करें।
आज प्रशिक्षण के पांचवे दिवस व अंतिम दिवस सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विभिन्न धर्मो में धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक भाईचारे की भावना व्यक्त की करते हुए अनेकता में एकता का संदेश दिया गया।
पांचवे और अंतिम दिवस महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम के अतिथिगण नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिपं सभापति तारिणी चंद्राकर, जपं उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, नपं उपाध्यक्ष मंजू साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू, उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, पार्षद रोशन जांगडे, राघवेंन्द्र सोनी, टुकेश साहू, श्रवण साहू द्वारा शिविर के उत्कृष्ट स्काउट-गाइड, रोवर-रेजर को सम्मानित कर संचालक मण्डल सहित सभी प्रभारियों को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में न केवल छतीसगढ की लोक नृत्य और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने मिली अपितु सुआ, बारहमासी, पंथी, राउतनाचा की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोहा।
कार्यक्रम मे स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र साहू, दुर्गेश द्विवेदी, ऐश कुमार साहू, सहित 167 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications