कुरुद @ मुकेश कश्यप। मानव शक्ति केंद्र खैरा के अंतर्गत 14 गांव का अध्यात्मिक समूह ,समस्त रामायणी ,मानस पाठक एवं रामायण मंडली के सदस्यों को आमंत्रित कर लोकेश्वर सिन्हा की अध्यक्षता में एवं अवध राम साहू ,चंपालाल साहू , महेंद्र कुमार साहू ,कोदूराम चंद्राकर की विशेष आतिथ्य में भगवान रामचंद्र की पूजन वंदन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
पश्चात मनोज कुमार साहू सचिव द्वारा वार्षिक आय ब्यय प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात नवीकरण शुल्क एवं आयोजन शुल्क के बारे में जानकारी दिया गया ।जो मंडली जमा नही किए उनकी राशि जमा करने अनुरोध किया गया ।तत्पश्चात आगामी तुलसीदास जी के जन्म उत्सव का कार्यक्रम ग्राम भालूझूलन में 3 सितंबर 2023 को आयोजन करने का निर्णय ,सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए, प्रत्येक मंडली से स्वेच्छा अनुदान राशि एकत्र कर जन्मोत्सव आयोजन का निर्णय लिया गया ।इस प्रकार सभी मंडलियों द्वारा व ब्यक्तिगत दान से पर्याप्त राशि की घोषणा हुई । उक्त कार्य क्रम में प्रवचन कार व मुख्य अतिथि आदरणीय अर्जुनपुरी गोस्वामी , महेंद्र कुमार साहू ,कोदू राम चन्द्राकर चंपालाल साहू एवं मानस मंडली की प्रस्तुति में जय शिव मानस परिवार भालुझुलन मंगलाचरण ,ज्ञानदीप महिला मानस परिवार मोंगरा, पश्चात विश्वकल्याण मानस परिवार कन्हारपुरी एवं अंतिम प्रस्तुति मोर मयारू मानस परिवार गुदगुदा की होगी ।इस अवसर पर मानव शक्ति केंद्र खैरा में आजीवन सदस्यता शुल्क ₹1000 प्रदान कर आजीवन सदस्य बने ,जिसमें आदरणीय हेमराज साहू सिंधौरी खुर्द ,दाऊ मेवाराम साहू मोगरा ,चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर परसवानी ,उनका गुलाल तिलक वंदन कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।तत्पश्चात अंत में आभार सचिव मनोज कुमार साहू के द्वारा किया गया और अधिक से अधिक संख्या में भालूझूलन में आयोजित होने वाले तुलसीदास जी की जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु सभी धर्मानुरागी साथियो से निवेदन किया गया ।
इस अवसर पर गुलाब राम साहू अवध राम साहू महेंद्र कुमार साहू , चंपा लाल साहू ,लोकेश्वर सिन्हा ,मनोज साहू ,चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर ,कोदू राम चन्द्राकर ,समय लाल ,राजेंद्र कुमार सेन , राधेश्याम साहू ,शंकर लाल साहू ,शेखर राम साहू हरिराम साहू, मेवाराम साहू, हुमन दास रामाधार कंवर ,हुलास राम साहू ,हेम लाल यादव ,,हेमराज साहू, कीर्तन राम साहू ,खिलेश्वर साहू व बहुत से रामायणी साथियों की उपस्थिति सराहनीय रहा ।