धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के जिले भर के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक अनौपचारिक बैठक रविवार को भाजपा जिला कार्यालय धमतरी में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश विस्तारक योजना के सहप्रभारी रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है यहां जिला मंडल बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता समान है उन्होंने आगे कहा कि जहां सामंजस्य है वहा अमृत है और जहा विघटन है वहा विष है । भारतीय जनता पार्टी एक पारिवारिक पार्टी है । श्री सिन्हा ने विधानसभा विस्तारकों सहित संगठन तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला धमतरी के द्वारा किसानों को जबरदस्ती अमानत खाद एवं वर्मी कंपोस्ट के नाम पर केवल मिलावटी खाद देने और जबरदस्ती किसानों को उपयोग के लिए मजबूर करने के विरोध में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन एवं जिला कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम की जानकारी दी। यह कार्यक्रम गोकुलपुर स्थित भक्त माता कर्मा चौक मे दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा ।




