विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को

आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जनजातीय समूह को करेंगे संबोधित

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में तैयारियां सुनिश्चित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

धमतरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का गरिमामय आयोजन किया जाना है। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा जिलेवासियों को वर्चुअली संबोधित किया जाएगा। जिले में जनजातीय समाज के महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जनजातीय समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं युवा उपस्थित होंगे। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में इसकी तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत/सामुदायिक/वन संसाधन अधिकार के हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका एवं पट्टा का वितरण किया जाएगा। वहीं कृषि विभाग द्वारा व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र धारकों को कृषि आदान सामग्री वितरण, आदिवासी समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थी एवं खिलाड़ियों को सामग्री प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications