धमतरी @ संदेश गुप्ता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्त्ताओं ने प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन कराया । जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि जिले के 80 विद्यालयों के सभी प्रतिभावान विद्यार्थी 9वी कक्षा से लेकर 12वी कक्षा तक प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चो का सम्मान समारोह आयोजित की गई हैं लगभग 800 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में शहर से लेकर गांव तक से कोने कोने के विद्यार्थी को सम्मान प्राप्त हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारना और उनके व्यक्तित्व का निर्माण करना। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती और स्वामी विवेकांनद जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमंत विश्वजीत सिंह किरदत्त उपस्थित रहें। उन्होंने आज के विद्यार्थियों को अपने जीवन में पढ़ाई के क्षेत्र में कैसे अपनी रुचि दिखानी चाहिए उसके साथ ही बाकी क्षेत्रों में भी कैसे कार्य करें इस विषय पर अपना व्यक्तिव रखा। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता यादव रही, उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया। परिषद व्यक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव मुख्य रूप से उपस्थित रहें उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य की बात कही,उनके भविष्य की चिंता करते हुएं उनका मनोबल बढ़ाया।पूरे विद्यार्थियों को हर्षोल्लास के साथ संबोधित किया विद्यार्थी खुशी से उत्साहित हो गए। विभाग प्रमुख प्रो. राकेश पाण्डेय का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।उन्होंने विद्यार्थियों के करियर के विषय में अपना व्यक्तत्व रखा और आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम जैन स्थानक भवन धमतरी में सम्मान हुआ।कार्यक्रम की तैयारी में 100 विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता लगे हुए थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया और कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन मनीष साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभाग छात्रा प्रमुख वैशाली प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वंदना कोसरिया,मनीष साहू, नगर सह मंत्री महेंद्र बघेल,गजेंद्र जांगड़े, ज्योति सोनी, सारिका प्रजापति, ओम थवाईत,किशन,लाल बहादुर,सतेन्द्र साहू,दुर्गेश सिंहा, एवं छात्र नेता सुभाष यादव,मैकल साहू और आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।