सेहरा डबरी के किसान के खेत में गड्ढा हुआ और गहरा, कृषि विज्ञान केंद्र की टीम भी पहुंची, हैरान होकर लौटी

SHARE:

धमतरी। किसान के खेत का गड्ढा और गहरा हो गया है, जिसकी जांच में कृषि विज्ञान केंद्र की टीम भी पहुंची थी मगर वह भी हैरान होकर लौटी है। ज्ञात हो कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरा डबरी के किसान नागेश साहू के खेत में अचानक एक बड़ा गड्ढा हो गया है। यह नजारा जब उसने देखा था तो वह भी हैरान हो गया था। उसके बाद जब यह खबर फैली तो लोग भी उसके खेत में वह रहस्मयी घटना को देखने पहुंचने लगे थे कि आखिर उसके खेत की जमीन अंदर कैसे धंस रही है। खेत के एक हिस्से के अलावा दूसरे हिस्से में भी एक और गड्ढा जब तक हो गया था हालांकि वह छोटा था मगर बड़े गड्ढे की गहराई करीब 32 फीट के आसपास बताई जा रही थी किंतु अब बताया जा रहा है कि रविवार को वह गड्ढा और भी ज्यादा गहरा हो गया, जिसकी अब गहराई करीब 55 फीट बताई जा रही है। रविवार को ही कृषि विज्ञान केंद्र की टीम भी मौके में पहुंची थी मगर उसके सदस्य भी किसान के खेत का नजारा देख हैरान हो गए। जिनका कहना है कि वह लोग भी ऐसा पहली बार देखे है, जिसकी रिपोर्ट ऊपर उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें