पेट्रोल मांगने पर मना करने पर गाली गलौज कर, लोहे का बंडा निकाल कर डराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। प्रार्थी दीपक कुमार नेताम अपने अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल निजी काम से ग्राम केरेगांव गया था रात्रि करीब 9:30 बजे ग्राम कुम्हार पुल के पास पहुंचे थे इस समय एक व्यक्ति रास्ता रोक कर पेट्रोल मांगने लगा मना करने पर गाली गलौज करने लगा तथा अपने पास रखे लोहे का बंडा निकाल कर हम लोगों को जान से मारने की धमकी देकर मार दूंगा कहने लगा फिर डर के कारण अपने घर चले गए दिनांक 31/0 8/ 2023 को थाना कर एक लिखित आवेदन पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर ने उक्त आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी. श्री भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा
विवेचना के दौरान आरोपी ओम शंकर नेताम को मुखबिर सूचना पर से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक लोहे का बंडा बरामद कर जप्त किया गया आरोपी द्वारा घटना घटित करना कबूल करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 341 294 506 भादवि० 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला अजामानतीय होने से आरोपी न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि०प्रदीप सिंह, संतोष कोमरा, प्रधान आरक्षक कांतिलाल साहू,डिकेश कुमार सिन्हा, आरक्षक मनोहर रात्रे, मयाराम ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications