धमतरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में एक से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार इस दौरान विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसके तहत माताओं की बैठक, वजन त्यौहार, रैली, भोजन विविधता शिविर, सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन, गृहभेंट एवं परामर्श, खाद्य संसाधन मानचित्र गतिविधि, ऊपरी आहार थीम पर कोलॉज तैयार करना, फोर्टीफाइड चावल का महत्व, स्कूलों में पोषण संबंधी चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध, भाषण कविता, आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान, 3 से 6 साल तक के बच्चों के बीच फल, सब्जी से संबंधित फैंसी ड्रेस, चित्रकारी प्रतियोगिता, स्थानीय स्तर पर खिलौना निर्माण, पोस्टर, बैनर के माध्यम से ’पोषण भी पढ़ाई भी’ थीम का प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियां की जा रहीं हैं।