magarlod : सभापति वीणा सिन्हा के साथ वार्ड 10 के निवासियों ने लिया स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। नगर पंचायत मगर लोड के वार्ड 10 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में स्वच्छता ही सेवा को लेकर वार्ड की इंदिरा आवास पारा, अस्पताल परिसर, आंगनबाड़ी परिसर, रामलीला मैदान एवं वार्ड के गली मोहल्ले में अपने वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पार्षद सभापति वीणा सिन्हा नगर पंचायत मगरलोड के नेतृत्व में मोहल्ले के सभी नागरिकों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस वार्ड को स्वच्छ बनाने में वार्ड के सबसे उम्र दराज के बुजुर्ग सियान किसुन जगत 80 वर्षीय को देखकर वार्ड 10 के सम्माननीय नागरिक बशीर खान, विष्णु यादव, हीरऊ ध्रुव, भूनु बघेल, दौलत साहू, खेम पटेल, घनश्याम मानिकपुरी पोखराज साहू गुन्नू ध्रुव स्वच्छ भारत मिशन के प्रबंधक मनोज पटेल नगर पंचायत कर्मचारी उत्तम ध्रुव, भुलाऊ, तोरण ध्रुव, वार्ड की महिलाएं देवेंद्रि साहू, झनेश दीवान, नाजमा खान, सीता कंवर, खुमेश यादव, सविता देवदास, बुगाला,नंदिनी सोनी पुष्पा ध्रुव, लक्ष्मी बघेल, सहित बड़ी संख्या में वार्ड 10 के निवासियों ने वार्ड को स्वच्छता बनाने में अमूल्य सहयोग किया स्वच्छता अभियान के बाद पार्षद वार्ड 10 सभापति श्रीमती वीणा सिन्हा ने अपने साथ सभी श्रमदान करने वालों को अपनी तरफ से स्वल्पाहार कराया सभी को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications