मतदान सामग्री वितरण, वापसी की तैयारी पूरी

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में हुआ मतदान सामग्री वितरण/वापसी का ड्राई रन
विधान सभावार ईवीएम वितरण स्टॉल की ली जानकारी, रूट मैप के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नवंबर को होने जा रहे विधान सभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी पॉलिटेक्निक कालेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा वार बनाए जा रहे मतदान सामग्री वितरण, बूथ तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने तीनों विधान सभाओं के सामग्री वितरण की रूपरेखा की जानकारी लेते हुए, पोलिंग पार्टी के आवागमन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्टॉल तक आवागमन सुनियोजित होनी चाहिए, उन्होंने विधान सभाओं के सामग्री वितरण की जानकारी हेतु साइनेज लगाने के निर्देश दिए, ताकि मतदान दलों को आवश्यक परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारी, वाहन प्रभारी को पर्याप्त बस एवं पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधान सभावार बसों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो।
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सामग्री वितरण/वापसी परिसर में नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी की गई कि परिसर में नाश्ता और भोजन की सुविधा उपलब्ध की गई है। साथ ही पेयजल हेतु कार्यपालन अधिकारी पीएचई को निर्देशित किया। मतदान दलों को प्रदान की जाने वाली मेडिकल किट के संबंध में जानकारी लेने पर सीएमएचओ ने बताया कि मतदान दलों के लिए मेडिकल किट बनाए गए है, जो प्रत्येक मतदान दल को प्रदान किया जा रहा हैं। इस दौरान कलेक्टर स्ट्रॉन्ग रूम भी पहुंचे, यहां उन्होंने सभी से सामग्री वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए उनसे रूट मैप की जानकारी ली तथा वितरण पश्चात सामग्री वापसी हेतु आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट अनुसार ही सामग्री का आवागमन किया जाए। इस अवसर पर समस्त एसडीएम, आरओ, पीएचई, खाद्य विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित विभागीय व नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications