धमतरी। सामान्य प्रेक्षक धमतरी मनीष अग्रवाल और सामान्य प्रेक्षक कुरुद दीपक रामचन्द्र तावरे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में बुधवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में तृतीय एवं अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी आर मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी सहित रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।