कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सामग्री वितरण स्थल पहुँचकर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

SHARE:

धमतरी। धमतरी जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। सामग्री वितरण स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रुद्री में आज सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त किए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी,अपर कलेक्टर जी आर मरकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें