धमतरी… पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के.के.वाजपेयी नेतृत्व में मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम मोंहदी के गौठान पारा निवासी दुलेश्वर सिन्हा पिता कल्याण सिन्हा उम्र 48 वर्ष जो अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10 लीटर वाली जरीकेन में 07 लीटर महुआ शराब किमती 700/- रूपये एंव बिकी रकम 580/- रूपये जुमला 1280/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 07 लीटर अवैध महुआ शराब एंव बिकी रकम 580/- रू० को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी दुलेश्वर सिन्हा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।
सक्षम योजना से सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ती महिलाएं
Hamar Dhamtari
मुडमिसनी के किसान जहान सिंह की खुशियां भरी धान की बोरे में
Hamar Dhamtari