राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 फरवरी तक करें

कुरुद। वर्तमान राज्य सरकार सोसाइटी में समर्थन मूल्य धान खरीदी की तिथि बढ़ाने का वादा किया गया है यह बहुत ही सख्त जरूरत है क्योंकि सोसाइटियों में अभी भी 20% धान खरीदी का कार्य बचा हुआ है। टोकन टू हर द्वार एप बंद होने से किसान अगली टोकन प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं संबंधित अधिकारी इस पर तत्काल ध्यान दें गोलमोल जवाब ना दें।नई राज्य सरकार के गठन के पूर्व कुछ किसान 21 क्विंटल के हिसाब से धान नहीं भेज पाया है बचत धान की खरीदी सोसाइटियों में किया जाए कुछ सोसाइटियों में किसानों को गुमराह किया जा रहा है इसी प्रकार से कई किसानों का गिरदावरी के नाम पर पूरी जमीन का रकबा खसरा उड़ा दिया गया है इसके संबंध में पटवारी तहसीलदार एवं एसडीएम महोदय द्वारा संबंधित किसानों का सहयोग प्रदान किया जाए साथ में कुछ किसान जिनके परिजन का मृत्यु हो चुका है परंतु खाता उसके नाम पर है उसका भी धान खरीदा जाए इसी प्रकार किसान सम्मन निधि की राशि एवं विगत राज्य सरकार की न्याय योजना की राशि कई किसानों के खाते में नहीं आया है संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों से असहयोगात्मक रवैया के कारण आक्रोश बढ़ रहा है जो कभी भी आंदोलन का स्वरूप तैयार हो सकता है अधिकारियों द्वारा गोल-गोल जवाब दिया जाता है इसके लिए पूर्ण जिम्मेदार कृषि विभाग के अधिकारी लोग हैं जो एक दूसरे के ऊपर ठीकरा फोड़ते हैं विगत राज्य सरकार के बोनस का एक किस्त बचा हुआ है उन्हें किसानों को प्रदान किया जाए
उक्त समस्या की समाधान के लिए भारतीय किसान संघ धमतरी जिले द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को समस्याओं के निदान के लिए अपील किया गया है समाधान नहीं होने पर अगला कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगा यह जानकारी भारतीय किसान संघ की जिला अध्यक्ष लाला राम द्वारा जारी किया गया है।

Leave a Comment

Notifications