श्रम विभाग की योजनाओं से श्रमिक हो रहे लाभान्वित

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर श्रम विभाग की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर इन श्रमिकों को सहायता प्रदान की जा रही है। श्रपदाधिकारी श्री पात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत संचालित मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत कुल 932 हितग्राहियों को राशि रूपये 1 करोड़ 86 लाख 40 हजार एवं नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 918 पंजीकृत हितग्राहियों को राशि रूपये 1 करोड 83 लाख 60 हजार से लाभांवित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि श्रम विभाग के तहत् छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा 60 प्रकार के प्रवर्गों जैसे- रेजा कुली, राजमिस्त्री, प्लंबर, ईलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, टाईल्स मजदूर, सड़क निर्माण में लगे मजदूर आदि का पंजीयन किया जाता है, जिनके लिये पंजीयन पश्चात् कुल 26 प्रकार की योजनाएँ संचालित हैं, जिसमें प्रमुख रूप से दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, नोनी बाबु शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विशेष शिक्षा सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना संचालित है। इन योजनाओं से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

Join us on:

Leave a Comment