सैमसंग का न्यू मोबाइल s24 सीरीज महासमुंद में लॉन्च

महासमुंद @ मनीष सरवैया। आज सैमसंग का नया मोबाइल सैमसंग s24 सीरीज लांच किया गया। जैन म्यूजिक एंड मोबाइल के संचालक दिवस जैन ने बताया कि सैमसंग का न्यू मोबाइल s24 सीरीज महासमुंद में लॉन्च हुआ जिसकी कीमत 79999 से स्टार्ट है जो ऑफर में 64999 में मिल रहा है और s 24 ultra 512 GB जिसकी कीमत 139990 से स्टार्ट है जो लॉन्च ऑफर में 117990 में गिफ्ट के साथ व o% ब्याज में मिल रहा है लॉन्च में राकेश जैन, डॉक्टर हरजोत गुरुदत्ता सैमसंग से अभिषेक नाग एरिश अनवर आयुष लुनिया अजय राजा भावेश राजा प्रतीक जैन और भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications