धमतरी। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी विकासखंड स्तर पर 30 जनवरी को विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यलय में और जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 फ़रवरी को जिला कम्प्यूटर एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय धमतरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थी विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन करेंगे। इसके माध्यम से विद्यार्थियों के बीच विज्ञान और गणित विषय को मनोरंजक और दिलचस्प बनाने, जिज्ञासा, नवाचार और रचनात्मकता की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी पालकों, अधिकारी, कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में अपने बच्चों के साथ शामिल होकर बच्चों के लिए प्रतियोगिता दर्पण, प्रेरणात्मक, ज्ञानवर्धक, प्रेरक कहानियां, वैज्ञानिक, गणित, वैदिक गणित, इंग्लिश ग्रामर, स्पोकेन इंग्लिश, कैरियर निर्माण इत्यादि में सहायक पुस्तकें दान करने की अपील की है।



