’’निदान’’ कार्यक्रम का आयोजन 12 से 15 फरवरी तक

दिव्यांगजनों को किया जायेगा कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स का वितरण

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिये जिला स्तरीय कृत्रिम अंग/कैलीपर्स तथा सहायक उपकरण (व्हील चेयर, ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र) का मापन/वितरण कार्यक्रम ’’निदान’’ का आयोजन 12 से 15 फरवरी तक किया जायेगा। स्थानीय कम्पोजिट भवन स्थित जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कटे हाथ, पैर व पोलियोग्रस्त दिव्यांगजनों का मापन कर उन्हें कृत्रिम अंग/कैलीपर्स का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा सहायक उपकरणों जैसे व्हील चेयर, ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र की आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदाय किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जायेगा।
उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ संबंधित जनपद/नगर पंचायत के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल में आवेदन कर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। पंजीयन तथा अधिक जानकारी के लिये कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 18 स्थित समाज कल्याण विभाग और मोबाईल नंबर 88782-69846 और 99071-45282 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Notifications