यातायात रथ पहुंचा ग्राम संबलपुर,बोडरा सांकरा, ग्रामीणजनों को किया यातायात के संबंध में जागरूक

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के बाईसवें दिन यातायात रथ ग्राम संबलपुर,बोडरा सांकरा पहुंचकर ग्रामीणजनों को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर,पी०ए०सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत बजाकर सड़क सुरक्षा के उपायों को बताया गया।

सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से नही चलने, असुरक्षित ओव्हरटेक नही करने, बिना हेलमेट के वाहन चालन नही करने, चारपहिया वाहन में सफर करने के दौरान हमेशा सीटबेल्ट लगाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस, बिना बीमा के वाहन नही चलाने, हमेशा बांये चलने, यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करने बताया गया। उक्त कार्यक्रम में यातायात से आर. गणपत डिण्डोलकर, सैनिक राकेश बारले उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications