50 किलो गांजा के साथ 6 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद @ मनीष सरवैया । 50 किलो गांजा के साथ 6 अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जब्त गांजा की कीमत करीब 2500000 रूपये आंकी गई है। दरअसल तस्कर बोलेरो वाहन के छत पर विशेष चेम्बर में 50 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा रखे थे।

मिली जानकारी के अनुसार सिंघोडा थाना प्रभारी सोमवार को मुखबिर सूचना पर ओडिशा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर 50 पैकेट मे 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। मामले में पुलिस ने आरोपियों मानसिंह राजपूत निवासी मकान नंबर 32 वार्ड नंबर 11 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, मुकेश मालवी निवासी मकान नंबर 116 वार्ड नंबर 09 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिलाशाजापुर मध्यप्रदेश, मोहनलाल जमादार निवासी ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, नटवर कावल निवासी बोरखेडी थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश और पीरूलाल पुजारी निवासी मकान नंबर 38 वार्ड नंबर 09 ग्राम डोंगरगांव थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, प्रेमसिंह राजपूत निवासी ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की है।

Leave a Comment

Notifications