जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने दिए खनिज रेत परिवहन करने वाले वाहनों की जांच करने के निर्देश

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता करते हुये जिले में खनिज रेत परिवहन करने वाले वाहनों की जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिले में संचालित निर्माण कार्यों के लिये खनिजों की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्माण विभागों द्वारा जारी निर्देशानुसार रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये भी निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल सहित निर्माण और खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications