सट्टा के मामले में दो आरोपी एवं अवैध शराब के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी। सट्टा के मामले में दो आरोपी एवं अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टा के दोनों आरोपियों से 3020 रूपये नगद जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 6 (क) (छ०ग०)जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। वहीं आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी से 12 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिकी रकम 240 रुपये जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छाती शांति पारा में सट्टा खेलाते आरोपी नीलकंठ साहू रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी के पास से 1,720 रुपये एवं 1 सटूटा पटटी जब्त किया गया। इसी प्रकार आरोपी दिनेश भोई को सांधा चौक के पास कुरूद में सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से 1300 रूपये एवं 1 सट्टा पटटी जब्त किया गया।
वहीं नहर पार रोड कालेज के पास कुरूद में अवैध रुप से शराब बिक्री करते आरोपी अमित पुर्रे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 12 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

 

Join us on:

Leave a Comment

और देखें