धमतरी। कलेक्टर नम्रता गाँधी के निर्देश पर जिले में संचालित शासकीय आयुष पॉलिक्लिनिक जिला न्यायालय के समीप में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वर्ण प्रासन्न सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे कराया कराया जायेगा। बता दे की आयुर्वेद के अनुसार पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्ण प्रासन्न करने से बच्चे तेजवान्, ऊर्जावान् बनते हैँ।
